सौम्या अमृतांशु को 178वां और प्रिंस राज को 189वां रैंक

जेपीएससी की परीक्षा में गोड्डा के तीन होनहारों ने लहराया परचम, परिवार और जिले में खुशी की लहर

By SANJEET KUMAR | July 25, 2025 10:09 PM

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा में गोड्डा जिले के दो मेधावी छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. स्थानीय रामनगर निवासी सौम्या अमृतांशु को परीक्षा में 178वां रैंक, जबकि साकेतपुरी मोहल्ले के प्रिंस राज को 189वां रैंक प्राप्त हुआ है. दोनों की सफलता से न केवल उनके परिवारों में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे जिले में गर्व की अनुभूति हो रही है. सौम्या अमृतांशु, सरकारी शिक्षक मनोज कुमार यादव की पुत्री हैं. उन्होंने यह सफलता दूसरे प्रयास में अर्जित की है. हालांकि पहले प्रयास में भी सौम्या चयन के करीब पहुंच गयी थीं, लेकिन तकनीकी कारणों से चयनित नहीं हो पायी थी. सौम्या की प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग से हुई और आगे की पढ़ाई श्यामली, रांची तथा फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर्स तक पूरी की. उन्होंने बताया कि वह रोजाना 7-8 घंटे अध्ययन करती थीं और उनकी शुरू से ही सिविल सेवा में जाने की इच्छा थी. सफलता का श्रेय सौम्या ने अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया. प्रिंस राज, दिनकर मिश्रा के पुत्र हैं, जो शहर में एक चर्चित प्रिंटिंग प्रेस संचालित करते हैं. प्रिंस ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई संत थॉमस स्कूल से पूरी की और फिर कर्नाटक से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की. प्रिंस ने यूपी पीसीएस की परीक्षा भी दी है और वहां भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दिवंगत दादाजी रामजी मिश्रा और पूरे परिवार को दिया. दोनों युवाओं की सफलता से जिले के युवाओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं शिक्षकों और अभिभावकों ने भी दोनों प्रतिभाओं को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है