रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त संग्रहित
पहली बार रक्तदान करने वालों ने बताया गर्व और आत्मसंतोष का अनुभव
गोड्डा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार को श्रील फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों, चिकित्सकों एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति में कुल 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. पहली बार रक्तदान करने वालों ने इसे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया और कहा कि किसी जरूरतमंद की जान बचाने में यह रक्तदान मददगार साबित होगा, यह सोचकर गर्व और आत्मसंतोष की अनुभूति हो रही है. संस्था के सचिव राकेश वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया. शिविर के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीज मुन्ना पहाड़िया की पत्नी को तत्काल रक्त की आवश्यकता को पूरा किया गया, जिससे कार्यक्रम का सीधा सामाजिक लाभ भी सामने आया. कार्यक्रम में संयुक्त सचिव महिमा देवी, सिंपी कुमारी, खुशबू देवी, लवली देवी, विजय कुमार सिंह, सदन गुप्ता, राज वर्मा, रामू कुमार समेत संस्था के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. श्रील फाउंडेशन की यह पहल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और मानवता की भावना को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
