मुख्य मार्ग पर जानलेवा गड्ढा बना दुर्घटनाओं का कारण
पथरगामा सीएचसी के सामने सड़क पर ढाई फीट गहरा गड्ढा, बारिश में खतरा और बढ़ा
पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ठीक पहले गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर बना एक ढाई फीट गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया है. यह गड्ढा अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है. खासकर बाइक सवारों के लिए यह गड्ढा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और पूरे मार्ग की हालत जर्जर हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. गनीमत यह है कि गड्ढे के पास ही पथरगामा अस्पताल है, जिससे घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार मिल जाता है. लेकिन रात के अंधेरे में दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है, क्योंकि सड़क पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिससे तेज गति से आने वाले वाहन चालक गड्ढे को देख नहीं पाते. इन दिनों हो रही बारिश से हालात और भी गंभीर हो गये हैं. पानी भर जाने के कारण राहगीरों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता, जिससे दुर्घटनाएं और बढ़ रही हैं. स्थानीय निवासियों संजय झा, बबलू भगत, नीरज भगत, प्रीतम कुमार, रॉबिन साह, मनोज साह और प्रदीप पंडित ने कहा कि यदि समय रहते इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गयी, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
