तालाब में डूबने से विवाहिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पति के साथ तालाब में स्नान करने गयी थी महिला
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक दुखद घटना घटी, जिसमें 22 वर्षीय विवाहिता मंजू देवी की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मंजू देवी, मनोज ठाकुर की पत्नी थीं. घटना के समय मंजू देवी अपने पति के साथ पंचायत भवन के समीप स्थित तालाब में स्नान करने गयी थीं. पति मनोज ठाकुर ने बताया कि वह पहले ही स्नान कर घर वापस आ गया था, क्योंकि मंजू ने कहा था कि घर में बच्ची और बीमार मां अकेली हैं, इसलिए वह घर जाकर खाना बना लें. मंजू ने कहा था कि वह कपड़े धोकर बाद में घर आएंगी. इसी दौरान मंजू देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. आसपास के ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर मंजू देवी को तालाब से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. मंजू देवी अपने पीछे पति मनोज ठाकुर, तीन वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और एक वर्षीय पुत्र निकेश कुमार को छोड़ गयी हैं. आकस्मिक मौत से पूरे परिवार पर गहरा शोक छा गया है. स्थानीय विधायक प्रदीप यादव को घटना की जानकारी दी गयी, जिन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
