20 घरों के लोगों की प्यास बुझाने वाला चापाकल खराब, ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने मरम्मत होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने की उठायी मांग
महागामा प्रखंड अंतर्गत कुशमहरा पंचायत के भोजूचक वार्ड संख्या 09 के ग्रामीणों को इन दिनों गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. गांव का एकमात्र चापाकल जो 20 से अधिक घरों की जल जरूरतों को पूरा करता था, अब पूरी तरह से खराब हो चुका है. इस वजह से ग्रामीणों को पीने का पानी, घरेलू कार्यों और मवेशियों की देखभाल में भारी कठिनाई हो रही है. ग्रामीण शिवनंदन दास, विलास दास, मनीजर दास, पंकज दास, दिनेश दास ने बताया कि यह समस्या पिछले कई हफ्तों से बनी हुई है. लेकिन अब तक कोई भी स्थायी समाधान नहीं मिला है. लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. बताया कि यह केवल एक वार्ड की समस्या नहीं है, बल्कि प्रखंडों में चापाकलों की स्थिति खराब है और शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस चापाकल की मरम्मत करायी जाये या वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. जिससे उन्हें जल संकट से राहत मिल सके. साथ ही प्रशासन को चाहिए कि पूरे पंचायत में जल स्रोतों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस गंभीर समस्या पर ध्यान दें और शीघ्र समाधान करें ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
