संघ ने की शिक्षकों को निलंबनमुक्त करने की मांग
संघ ने की शिक्षकों को निलंबनमुक्त करने की मांग
प्रतिनिधि, पथरगामा. पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, गोड्डा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिले के शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति एवं जिले के निलंबित शिक्षकों को निलंबन से मुक्त करने के संबंध में डीएसइ से वार्ता की गई. पथरगामा स्थित आवासीय कार्यालय में संघ के जिला अध्यक्ष आनंद रजक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में प्रमुख बिंदु वर्षों से लंबित प्रोन्नति के निष्पादन एवं निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने के संबंध में प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीएसइ से संतोषजनक वार्ता हुई. प्रोन्नति के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने वार्ता के दौरान आश्वस्त किया कि प्रोन्नति हेतु आवश्यक सूची एवं रोस्टर को पूरा कर लिया गया है. शिक्षकों के ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने में अब कोई विलंब नहीं होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार ने आश्वस्त किया कि 12 अगस्त 2025 को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने हेतु पत्र निर्गत किया जाएगा. प्रक्रियाधीन सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु काउंसलिंग की संभावित तिथि 18 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है. इसके बाद प्रोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, जिसमें 15 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त योग्य शिक्षकों को भी बुलाया जाएगा. वार्ता के क्रम में जिला अध्यक्ष आनंद रजक ने निलंबित शिक्षकों को निलंबन से मुक्त करने का मुद्दा भी उठाया. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षक ओमप्रकाश दास एवं हरिनारायण मांझी को आगामी जिला शिक्षा स्थापना की बैठक में निलंबन मुक्त करने की बात कही. इसके अलावा, वार्ता में विद्यालय टैब की समस्या एवं जर्जर भवन आदि विषयों पर भी जिला शिक्षा अधीक्षक से चर्चा हुई. प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आनंद रजक, जिला महासचिव राधाकांत साह, सोमनाथ झा एवं पवन कुमार झा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
