चांदा से होते हुए समदा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर
तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील
ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत के चांदा गांव से होते हुए समदा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क से गुजरना खतरे को आमंत्रण देना साबित हो रहा है. इस मार्ग से होकर लोग महुआटोला घोरीचक होते हुए जिला मुख्यालय के लिए सफर करते हैं, जो प्रतिदिन सैकड़ों छोटे से बड़े वाहन से आवागमन करते हैं, जिससे इस मार्ग होकर कुछ दूरी की बचत होती है और कम समय में लोग आसानी से गोड्डा जिला मुख्यालय पहुंच पाते हैं. इसके बावजूद भी सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. सड़क का बुरा हाल लगभग विगत कुछ वर्षों से हो चुका है. सड़क की हालात इतनी खराब है कि दिन के उजाले में लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. समदा गांव से लेकर आमडांड़ तक सड़क डोभा में तब्दील हो गयी है. आखिर सड़क मरम्मत नहीं होना, ग्रामीणों के समक्ष सवाल खड़ा कर दिया है.
दुर्घटना को अंजाम दे रहा सुजाकित्ता नदी पर बना पुल
दूसरी ओर इसी मार्ग पर सुजाकित्ता नदी पर बना पुल भी दुर्घटना को अंजाम दे रहा है. पुल के दोनों ओर बाहरी हिस्सा काफी जर्जर हो चुका है. घुमाऊं स्थल होने से और भी भय बना हुआ रहता है, जिस पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय ग्रामीण प्रेम हांसदा, सोनेलाल हांसदा, कालीदास मुर्मू, मनोज मरांडी, पृथा मरांडी ने बताया कि आसपास क्षेत्र में जाने के लिए जब ग्रामीण इस सड़क से गुजरते हैं, तो काफी भय बना हुआ रहता है. खासकर शाम के बाद सड़कों पर चलना काफी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है, ताकि आये दिन कोई दुर्घटना नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
