सदर अस्पताल के पुराने ओटी वार्ड को ध्वस्त करने में टूटा नवनिर्मित नाला

तोड़कर वाहन पार्किंग स्थल बनाने की जगह बनायी जाएगी

By SANJEET KUMAR | March 24, 2025 11:52 PM

गोड्डा सदर अस्पताल में नये नाले का निर्माण कर उस पर बुलडोजर चला दिया गया है. बुलडोजर चलाने से नाला ध्वस्त हो गया है. नाले का निर्माण तकरीबन दो माह पूर्व सदर अस्पताल में किया गया था. पूरे अस्पताल में चार भाग में नाले का निर्माण 25-25 लाख की लागत से किया गया है, जिसमें एक नाला अस्पताल के पुराने वार्ड के समीप से किया गया था. अब उस पुराने वार्ड को ही ढाह दिया गया है. ऐसे में वहां पर जो नाले का निर्माण किया गया था, वह वार्ड गिराने के तत्काल ढह गया है. हालांकि विभाग के अनुसार ढहे नाले को ठीक करा दिया जाएगा. लेकिन सवाल है कि जिस प्रकार से नाले का निर्माण पहले किया गया था. वह भी सही नही हैं, जबकि पुराने ओटी वार्ड को ढहाना ही था. इस प्रकार से नाले का निर्माण नहीं होना चाहिये था. क्योंकि नाले के निर्माण होने से अस्पताल प्रवेश करने का भाग काफी संकरा हो गया था. अब पुराने ओटी वार्ड को इसलिए तोड़ दिया गया कि वाहनों के प्रवेश में परेशानी हो रही थी. तोड़कर वाहन पार्किंग स्थल बनाने की जगह बनायी जाएगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां न केवल बगैर सोचे समझे विकास की नयी परिभाषा गढ़ी जा रही हैं, बल्कि सरकारी राशि का दुरूपयोग भी किया जा रहा है. प्लानिंग तरीके से काम करने की सोच का अभाव न तो डीएमएफटी के अभियंताओं को दिखता है, न ही विभाग को.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है