पूजा पंडाल व अखाड़ा समिति वाले निर्धारित समय पर ही करें विसर्जन : एसडीपीओ
अवैध शराब बिक्री की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा
बसंतराय प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को ईद-उल-फितर, रामनवमी और सरहुल पर्व को लेकर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए एसडीपीओ गोड्डा ने कहा कि एक-दूसरे के त्योहार का सम्मान करें. पूजा पंडाल के समितियां को निर्देश देते हुए कहा कि आपत्तिजनक गाना पूजा स्थल पर नहीं बजायें. वहीं जुलूस में डीजे पर गाना नहीं बजाना है. पूजा पंडाल एवं अखाड़ा समिति वाले निर्धारित समय पर ही विसर्जन करें. अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अवैध शराब बिक्री की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. जिस रास्ते से जुलूस निकलेगा उस रास्ते के घरों के छत पर ईट पत्थर अगर रखा हुआ है, तो हटा लें नहीं तो ड्रोन में दिखाई आने पर थाना से नोटिस किया जाएगा. सोशल मीडिया साइट पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक या धर्म विशेष आदि पोस्ट नहीं करें. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ श्रीमान मरांडी, पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं पूजा समिति सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव, मुखिया रिंटू चौधरी, मुखिया महफूज आलम, मुखिया आलमगीर आलम, मुखिया अमृता किस्कू, मुखिया इंदु देवी, मुखिया सजमा बेगम, मुखिया शाहबाज आलम आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो आलमगीर आलम, जे एम एम प्रखंड अध्यक्ष मो सुल्तान अहमद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
