कालाजार उन्मूलन को लेकर निकाली जागरूकता रैली

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को घर-घर कीटनाशक छिड़काव कराने की दी सलाह

By SANJEET KUMAR | September 3, 2025 4:00 AM

महागामा प्रखंड के महादेव बथान गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार उन्मूलन को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को कालाजार से बचाव के लिए घरों में समय-समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की अपील की. रैली के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि कालाजार एक मच्छर जनित बीमारी है, जिसका बचाव जागरूकता एवं नियमित छिड़काव से ही संभव है. स्वास्थ्य कर्मियों ने घर की दीवारों में दरारें भरने, कच्चे मकानों में खिड़कियां या रोशनदान बनवाने तथा सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग पर विशेष जोर दिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों से कहा कि आओ मिलकर कदम बढ़ायें, कालाजार को दूर भगायें. उन्होंने बताया कि कालाजार से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और प्रत्येक ग्रामीण को इस अभियान में सहयोग करना होगा, ताकि गांव को कालाजार मुक्त बनाया जा सके. इस अवसर पर एसआई बृजनयन कुंवर, एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, अब्दुल हक, छिड़काव कर्मी सोमनाथ दास, उमेश दास, मंटू कुंवर, संझला सोरेन, तालाबाबू सोरेन, निरंजन पंडित सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी बताया कि छिड़काव अभियान के दौरान घर के सभी कमरों में दवा का छिड़काव कराना अनिवार्य है. यदि किसी घर में टीम नहीं पहुंचती है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या संबंधित कर्मियों को दी जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है