खराब चापाकलों की सुधि लेने में पीएचइडी विभाग का रवैया उदासीन
लंका पट्टी मोड़ पर सरकारी चापाकल विगत आठ माह से खराब
पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांवों में खराब पड़े चापाकल के मरम्मत की दिशा में पीएचइडी विभाग पूरी तरह से सुस्त देखा जा रहा है. मालूम हो कि पथरगामा पंचायत के तुलसीकित्ता में लंका पट्टी मोड़ पर सरकारी चापाकल विगत आठ माह से खराब पड़ा हुआ है. मालूम हो कि खराब चापाकल के आसपास लगभग 30 घर हैं, जिन्हें इस चिलचिलाती धूप में चापाकल की कमी खटक रही है. स्थानीय लोगों की मानें, तो अधिकांश ग्रामीण इस तपती धूप में चिहारो पहाड़ पहुंचकर पानी की जुगाड़ किया करते हैं. बता दें कि चिहारो पहाड़ परिसर में भी दो चापाकल खराब स्थिति में है. दोनों खराब चापाकल चिहारो पहाड़ परिसर के अलग-अलग जगहों पर लगा हुआ है. इसके अलावा योगिनी स्थान में भी अलग-अलग जगहों पर दो चापाकल विगत एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि सभी चापाकलों के हैंडल, पाइप आदि में खराबी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि चापाकल की मरम्मत करा दी जाये तो लोगों को इस गर्मी में अपनी प्यास बुझाने में सहूलियत होगी. इसके साथ ही चापाकल लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकेगा. ग्रामीणों का यह भी कहा कि मरम्मत के बिना चापाकल के कलपुर्जों में जंक लगता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
