पोड़ैयाहाट के त्रिवेणी बीयर का गाइड वॉल ढहा, किसानों की फसल पर संकट

जिला परिषद सदस्य ने की स्थिति का मुआयना, डीसी को पत्र भेज मरम्मत की मांग

By SANJEET KUMAR | September 3, 2025 10:57 PM

गोड्डा जिले में इस बार मानसून की बेहतर स्थिति ने जहां समय पर धान की रोपनी को संभव बनाया, वहीं हाल की जोरदार बारिश ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के पश्चिम क्षेत्र में स्थित चीर नदी पर बने त्रिवेणी बीयर के गाइड वॉल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. गाइड वॉल टूटने से संचित पानी बर्बाद हो रहा है, जिससे हजारों किसानों की फसल पर संकट गहरा गया है. क्षेत्र के किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह ने किसानों के साथ मौके का निरीक्षण किया और डैम की स्थिति की गंभीरता से समीक्षा की. उन्होंने बताया कि अगर समय रहते मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के पांच हजार से अधिक धान लगे खेतों की फसल नष्ट हो सकती है. उन्होंने कहा कि मानसून की स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है, ऐसे में यह पानी किसानों के लिए जीवनरेखा है. निरीक्षण के दौरान आषाढ़ी पंचायत के मुखिया सुशील रजक सहित कई ग्रामीण नेताओं और किसानों ने भी अपनी ओर से तत्काल मरम्मत की मांग की. सभी ने एक स्वर में कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद डैम की सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है. जिप सदस्य राघवेंद्र सिंह ने डीसी को पत्र भेजकर त्रिवेणी बीयर की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते यह मरम्मत हो जाती है तो न सिर्फ खरीफ, बल्कि आगामी रबी फसल भी बेहतर उपज दे सकेगी. इस दौरान राजाराज, हर्षित यादव, ब्रजेश कुमार सिंह, चुन्नीलाल यादव, गुड्डू रावत, गौतम यादव, गिरधारी ठाकुर, पिंटू यादव, लक्ष्मण यादव, मिथुन यादव, विष्णु मोहली आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है