बुधवार तक मुंबई से देवघर पहुंचेगा मजदूर का शव, परिजनों में मातम

बुधवार तक मुंबई से देवघर पहुंचेगा मजदूर का शव, परिजनों में मातम

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2025 9:04 PM

प्रतिनिधि, गोड्डा. सदर प्रखंड क्षेत्र के बिलारी गांव के रहने वाले मजदूर छविलाल महतो की मौत मुंबई में हो गई है. घटना दुखद है. मजदूर की मौत की खबर सुनकर बिलारी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूर छविलाल महतो दो माह पहले मजदूरी करने मुंबई गया था. मुंबई के कल्याण में बिल्डिंग निर्माण कार्य में होने वाले सेंटरिंग कार्य में मजदूरी कर रहा था. निर्माण अधिकारी से छुट्टी होने के बाद वह पैदल ही अपने भाड़े के मकान की ओर जाने लगा. इस क्रम में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. प्रवासी मजदूरों का प्रदेश में बुरा हाल है. जैसे तैसे कमाई कर अपने परिवार का भरोसा करने के लिए संताल परगना के मजदूर प्रदेश कमाने जाते हैं. बिलारी गांव का छविलाल भी प्रदेश कमाने गया था. लेकिन उसके घर वालों को क्या पता था कि प्रदेश कमाने गए मजदूर का घर वापसी डेड बॉडी के रूप में होगा. इधर, चाचा राम भजन महतो, भाई उमेश महतो, मणिलाल महतो, भुवनेश्वर महतो आदि ने बताया कि मुंबई में उनके शव के पोस्टमार्टम के बाद घर भेजे जाने की तैयारी हो रही है. सम्भवत: बुधवार तक उनका शव बिलारी गांव पहुंच पाएगा.

ग्रामीण भी कर रहे हैं अपने छविलाल का इंतजार

बिलारी गांव में छविलाल की छवि काफी अच्छी थी. मौत की खबर से ग्रामीण भी शोकाकुल हैं. ग्रामीण निरंजन महतो, निरंजन देवी, समरी देवी, जयमंती देवी, पूजा कुमारी, निशु कुमारी, पिंटू कुमार महतो ने घटना को लेकर शोक जताया है. समस्त ग्रामीण अपने छविलाल का गांव लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

मजदूर की विधवा कर रही मदद का इंतजार

मृतक छविलाल महतो की विधवा रूसनी देवी अब शासन प्रशासन की मदद का इंतजार कर रही हैं. जनप्रतिनिधियों के आने का टकटकी लगाई हुई है. परिवार का भरण पोषण अब उसके लिए एक चुनौती के रूप में खड़ा है.

बेसहारा हो चुका है पूरा परिवार

बिलारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि छविलाल के पिता नंदकिशोर महतो की पहले ही मौत हो चुकी है. घर का इकलौता कमाने वाला छविलाल भी असमय काल के गाल में समा गया. अब उसके परिवार में पत्नी रूसनी देवी के अलावा बेटा रामदेव कुमार महतो, कुंदन कुमार महतो एवं तीन बेटियां गीता कुमारी, रीता कुमारी, पुष्पा कुमारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है