बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की बाइक की दी निशानदेही

By SANJEET KUMAR | September 3, 2025 12:04 AM

पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सघन छापेमारी अभियान चलाकर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोड़ैयाहाट थाना कांड के तहत अभियुक्त देवदांड थाना के पिंडराहाट निवासी मन्नू ठाकुर, पिता दिनदयाल ठाकुर एवं बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के चोकर गांव तथा वर्तमान में पोड़ैयाहाट थाना के तिलाटांड़ निवासी राम विलास राय, पिता शिव राय को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के खिलाफ चल रही जांच के क्रम में चोरी की गयी बाइक को भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. इस सफलता के बाद पुलिस ने आगामी समय में ऐसे गिरोहों के विरुद्ध और भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है