दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो गंभीर रूप से घायल
शिवकिता-अमडीहा रोड और मड़पा गांव के पास हुआ हादसा
महागामा थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घटनाओं में घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से महागामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना शिवकिता-अमडीहा मुख्य सड़क पर घटी, जहां मवेशी और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार गयासुद्दीन अंसारी (45), निवासी भागाबांध गांव, गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, घायल को सिर और सीने में गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं दूसरी दुर्घटना मड़पा गांव के समीप हुई, जहां कोकरा गांव निवासी उचित साह (52) बाइक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रेफरल अस्पताल महागामा भेजा. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
