पुनसिया के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत

गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर नगर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

By SANJEET KUMAR | March 24, 2025 11:49 PM

गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम राकेश हेंब्रम था. युवक का शव सोमवार की सुबह पुनसिया के समीप ट्रेन पटरी पर पाया गया. संभावना जतायी गयी कि देर रात ट्रेन से कटने से हादसा हुआ है. युवक का पैर कटा हुआ था और सिर में काफी चोट थीं. शव का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक धर्मूडीह गांव के डाहुटोला का रहने वाला बताया जाता है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना घरवालों को और पुलिस को भी दी. घरवालों ने ही पहुंचकर शव की शिनाख्त की. वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक मुंबई में मजदूरी का काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था. मृतक युवक की शादी भी तय हो गयी थी. घटना के कारण अस्पष्ट नहीं हो पाया कि यह एक हादसा था या युवक ने आत्महत्या की है. लेकिन जिस प्रकार से युवक का सिर कुचला गया और पांव कटा है, ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या की है. हालांकि पूरे मामले की जांच में पुलिस लगी है. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है