फंदे से लटक कर किशोरी ने दी जान, यूडी केस दर्ज
थाना क्षेत्र के खरखोदिया गांव में गुरुवार की शाम करीब छह बजे की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के खरखोदिया गांव में गुरुवार की शाम करीब छह बजे फंदे से लटक कर किशोरी ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. पहचान रोहित रविदास की पुत्री मनिषा कुमारी (16) के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि पत्नी के साथ बहियार में धान रोपनी करने गये थे. देर शाम वापस लौटने पर पाया कि पुत्री ने छप्पर के बल्ले में दुपट्टा के सहारे लटक रही है. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया था. प्रभारी ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर मृतका के शव को सदर अस्पताल गोड्डा भेज कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, ग्रामीणों की माने तो वहीं मृतका का गांव के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मामले को लेकर आपस में किसी प्रकार के विवाद के कारण घटना हुई है. आत्महत्या की घटना पर लोग चर्चा कर रहे हैं. हालांकि परिवार के लोगों ने मामले पर किसी के खिलाफ अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
