पोडै़याहाट के पसई नदी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

नदी पार करते समय झाड़ियों में फंसा, पुलिस ने बरामद किया शव

By SANJEET KUMAR | August 8, 2025 11:22 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसई गांव के समीप पसई नदी में डूबने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मचखार गांव निवासी 40 वर्षीय मुकेश साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मुकेश शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे डांड़े गांव स्थित शिवनगर शिव मंदिर में पूजा करने जा रहा था. इसी दौरान नदी पार करते समय वह बीच नदी में उगी झाड़ियों में फंस गया और तेज बहाव में बह गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर पंचनामा तैयार किया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नदी में उगी झाड़ियां और पेड़ बन रहे जानलेवा, पार करना हो रहा जोखिम

पसई नदी, पोडैयाहाट क्षेत्र की प्रमुख नदियों में से एक मानी जाती है. पहले इस नदी में बहने वाला बालू आसपास के खेतों और जमीन को ढक देता था. वर्ष 1999 और 2006-2007 में आयी भारी बाढ़ के कारण वर्षों तक बालू खेतों में जमा रहा. लेकिन बीते कुछ वर्षों से लगातार अवैध बालू खनन और ढुलाई के कारण नदी की प्राकृतिक संरचना पूरी तरह बदल चुकी है. बालू उठाव के कारण नदी की गहरायी बढ़ गयी है और इसके तल में बड़ी-बड़ी झाड़ियां तथा जंगली पेड़ उग आये हैं. इन झाड़ियों के कारण अब लोगों के लिए नदी को तैरकर पार करना अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गया है. पहले तेज बहाव में भी लोग आसानी से नदी पार कर लेते थे, लेकिन अब झाड़ियों के कारण बहाव में फंसने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि नदी की सफाई और अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है