राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में महागामा के दो खिलाड़ियों का चयन

बेहतर प्रदर्शन कर गोड्डा के साथ झारखंड का नाम करेंगी रौशन

By SANJEET KUMAR | March 26, 2025 11:29 PM

महगामा की साक्षी कुमारी, पिता शंभू पोद्दार और लक्ष्मी कुमारी, पिता प्रदीप शर्मा का चयन 47 में राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ है. इस संबंध में जिला हैंडबाल संघ के सचिव जयशंकर सिंह ने बताया कि 25 से 30 मार्च तक लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में प्रतियोगिता आयोजित होने जा रहा है. इसके लिए देवघर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रखा गया था, जो 22 से 24 मार्च तक चला. इसमें गोड्डा जिले से इन दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं महागामा के हरिनचारा निवासी अभिषेक कुमार, पिता अनिल कुमार कुशवाहा का झारखंड कोच के रूप में चयन हुआ है. तीनों खिलाड़ियों के इस उपलब्धि के लिए गोड्डा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव जयशंकर सिंह, अध्यक्ष याहया सिद्धकी और कोषाध्यक्ष अनंत टेकरीवाल, महासचिव इमरान मसूद खान,शमीम अहमद, इम्तियाज अहमद, अनिल कुमार, विशाल कुमार ने बधाई दिया और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर गोड्डा के साथ झारखंड का नाम रोशन करने को लेकर प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है