होली में पटाखा बेचने पर मनाही, एसडीओ ने कई जगहों पर की छापेमारी

होली व रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च

By SANJEET KUMAR | March 13, 2025 11:04 PM

महागामा. होली पर्व को लेकर एसडीओ आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में महागामा बाजार में अवैध पटाखा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद रही. एसडीओ ने बताया कि होली को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सरकार के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. एसडीओ ने लोगों से होली पर पटाखा का प्रयोग नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है. किसी प्रकार की घटना नहीं हो. इस कारण अभियान चलाया जा रहा है. अनुमंडल प्रशासन की टीम ने लोगों से होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. छापेमारी के दौरान एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, सीओ खगेन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है