बांका में चुनाव को लेकर गोड्डा जिले की सीमा पर बढ़ी चौकसी

48 घंटे तक नजदीकी दुकानों बंद रहेगी शराब की बिक्री

By Prabhat Khabar Print | April 24, 2024 11:07 PM

बांका में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर बांका से सटी सीमा क्षेत्र पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. बांका जिले के धोरैया, पंजवारा, हंसडीहा, बौंसी रोड आदि स्थानों पर बनाये गये चेकनाका को बिल्कुल अलर्ट कर दिया गया है. किसी भी हाल में अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कई शिफ्ट में वाहनों की जांच की जा रही हैं, ताकि अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके. जिले के खटनई, कंवराडाेल, बसंतराय का सनौर, कोरियाना सहित जिले के अन्य इलाके में जांच अभियान तेज कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिले में 10 जगहों पर इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जहां एसएसटी की तैनाती की गयी है. एसएसटी को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी सहित मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित द्वारा भी लगातार चेक पोस्ट का निरीक्षण किया जा रहा है. चुनाव के 48 घंटे पूर्व जिले के वैसे सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा, जिनकी दूरी बांका तथा भागलपुर से सटा है. उन दुकानों को जिला उत्पाद विभाग द्वारा चिह्नित किये जाने के बाद बंद कर दिया गया है. वोट होने के बाद शराब की दुकानें खोली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version