फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

दीदियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, घर-घर जाकर दवा वितरण में निभाएंगी सक्रिय भूमिका

By SANJEET KUMAR | August 8, 2025 11:28 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत पलाश में जेएसएलपीएस द्वारा गठित मोरडीहा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को फाइलेरिया जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली का उद्देश्य समुदाय को फाइलेरिया जैसी गंभीर लेकिन उपचार योग्य बीमारी के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि फाइलेरिया का एकमात्र प्रभावी इलाज फाइलेरिया रोधी दवाओं के नियमित सेवन से संभव है. इसमें एमडीए एवं एलबेंडाजोल टैबलेट का सेवन आवश्यक होता है. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 अगस्त को बूथ स्तर पर तथा 11 से 25 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दवा वितरण और सेवन सुनिश्चित करेंगे. रैली के दौरान फाइलेरिया हटाओ-स्वस्थ जीवन अपनाओ जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर आयोजित संकुल स्तरीय बैठक में सभी सखी मंडल की दीदियों को दवा वितरण कार्य में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही माइक्रो प्लान तैयार कर वितरण की निगरानी की रणनीति पर भी चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम में एफटीसी शमीम अख्तर, सीसी शरत चंद्र झा, आशीष कुमार, संकुल सचिव रूबी खातून, कोषाध्यक्ष कुसुम देवी तथा सखी मंडल की निशा देवी, प्रियंका देवी, पुष्पा कुमारी, प्रीति देवी सहित कई दीदियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है