प्रखंड कार्यालय परिसर में शिबू सोरेन के नाम पर पौधरोपण
प्रखंड कार्यालय परिसर में शिबू सोरेन के नाम पर पौधरोपण
प्रतिनिधि, महागामा. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान समाजसेवी बेटाराम मुर्मू, सोनालाल टुडू, पुलिस राम हेंब्रम, सुनील मरांडी, होपन हांसदा, गंगा राम हांसदा, आनंद मरांडी, विवेक बेसरा द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया. इस दौरान दर्जनों पौधे लगाये गये. बेटाराम मुर्मू ने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों में पेड़-पौधों के महत्व के प्रति जागरुकता फैलाना है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निबटने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी है. वक्ताओं ने आदिवासी समाज के प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को याद किया. आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रकृति, जंगल और पेड़-पौधे आदिवासी जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, और इन्हें बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है. पौधारोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से अपने-अपने घरों एवं आस-पास पौधे लगाने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
