डीलरों व जनप्रतिनिधियों को टीडीएस एक्ट के बारे में दी गयी जानकारी

ई-केवाइसी को लेकर डीलरों के साथ कार्यशाला का आयोजन

By SANJEET KUMAR | March 24, 2025 11:40 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड सभागार पोड़ैयाहाट में जन वितरण प्रणाली अंतर्गत जनवितरण प्रणाली विक्रेता व जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य डीलरों एवं जनप्रतिनिधि विशेषकर मुखिया को जन वितरण प्रणाली अधिनियम के कर्तव्य एवं उनके अधिकारों के प्रतिजागरूक करना था. कार्यशाला में बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (ठाकुरगंगटी) विकास रॉबर्ट सोरेन द्वारा उपस्थित डीलरों एवं जनप्रतिनिधियों को टीडीएस एक्ट के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. विशेष कर पीडीएस दुकानों का खुलना, विभिन्न प्रकार के पंजियों का संधारण, लाभुकों से बर्ताव, राशन वितरण के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर ने ई-केवाईसी सप्ताह के बारे में जानकारी दिया कि 21 से 27 मार्च तक ई-केवाइसी सप्ताह चलाया जा रहा है. इसमें वैसे लाभुक, जिनका ई-केवाइसी नहीं हुआ है, उनका घर-घर जाकर सर्वे करने के संबंध ने बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है