फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का डीडीसी ने लिया जायजा
महागामा प्रखंड अंतर्गत नूनाजोर गांव में डीडीसी दीपक कुमार दूबे ने एमडीए-आइडीए फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया
तस्वीर- 34 में एमडीए कार्यक्रम की जांच करते डीडीसी. प्रतिनिधि, महागामा महागामा प्रखंड अंतर्गत नूनाजोर गांव में डीडीसी दीपक कुमार दूबे ने एमडीए-आइडीए फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली. इसकी कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि फाइलेरिया गंभीर रोग है, जिसे जनजागरुकता और दवा वितरण के माध्यम से रोका जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से दवा वितरण में तेजी लाने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि किसी भी लाभुक को दवा देने से पहले उसके बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र व्यक्तियों ने दवा का सेवन किया हो. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सोनाराम हांसदा, एमपीडब्ल्यू सुपरवाइजर मुकेश कुमार, सहिया आशा देवी, रेखा देवी, रैपिड रिस्पांस टीम के डॉक्टर अभिषेक सानू एवं निगरानी निरीक्षक ब्रिजनयन कुंवर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
