चूल्हा-चौका छोड़कर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहीं महिलाएं

जी का जंजाल बन गयी मंईयां सम्मान योजना

By SANJEET KUMAR | March 25, 2025 11:46 PM

सच कहा जाये तो इन दिनों मंईयां सम्मान योजना जी का जंजाल बना हुआ है. महिलाओं के साथ-साथ प्रखंड कर्मी भी परेशान हैं. रोज सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रत्येक पंचायत से पहुंच रही है. उमस भरी गर्मी में भी अपने नौनिहाल बच्चों के साथ प्रखंड का चक्कर लगा रही हैं. इस संबंध में महिलाओं का कहना है कि मंईयां सम्मान योजना के हजारों लाभुकों को इन दिनों बैंक खाते में सहायता राशि नहीं पहुंचने के कारण मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से निजात पाने के लिए मंईयां सम्मान योजना के सैंकड़ों लाभुक प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र ही नहीं, बल्कि समाहरणालय का भी चक्कर लगा रही हैं. इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और न ही बैंक खाते में राशि पहुंच रही है. मंईयां सम्मान योजना के लाभुक व लाभुक की पात्रता वाली महिलाएं, जिनमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी युवतियां भी शामिल हैं. प्रतिदिन कंप्यूटर ऑपरेटर कक्ष के सामने घंटों कतार में खड़े रहने को विवश हैं. लाभुकों को आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र कार्यालय के साथ ही बैंकों में भी जाना पड़ रहा है. जबकि कुछ को पूर्व में जमा किये गये फॉर्म में पायी गयी त्रुटियों को ठीक कराने के लिए जाना पड़ रहा है. मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि प्रखंड कार्यालय व बैंकों में वे सुबह आठ बजे से ही आ जाती हैं. एक महिला ने बताया कि उनके बैंक खाते में नवंबर माह के बाद मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं आयी है. इससे लाभुकों में सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. वे घंटों लाइन में लगकर कंप्यूटर ऑपरेटर से कारण जान रहे हैं और फिर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. वहीं ऑपरेटर बता रहा है कि योजना की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही है.

कहते हैं बीडीओ

समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. यह सही बात है कि प्रत्येक दिन महिलाओं की भीड़ जमा हो रही है. जो भी टेक्निकल प्रॉब्लम है, उसको दूर किये जाने का निर्देश दिया गया है.

-फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ (पोड़ैयाहाट)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है