सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर महिलाओं के सशक्तिकरण की जरूरत, ठोस पहल करे सरकार

महिला संवाद. महिलाओं को मिले आर्थिक आजादी, ताकि पुरुषों से कर सकें बराबरी विषय पर महिलाओं ने रखी बात

By SANJEET KUMAR | July 29, 2025 11:06 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में प्रभात खबर के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी कुमारी ने की, जिसका विषय महिलाओं को मिले आर्थिक आजादी, ताकि पुरुषों से कर सकें बराबरी था. इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी और अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम में रेखा देवी, कविता देवी, किरण देवी, शांति देवी, रीना देवी, आरती कुमारी, सोनी देवी, माया देवी और आरो देवी सहित कई महिलाओं ने अपने अनुभवों और सुझावों को खुले मंच पर साझा किया. संवाद के माध्यम से महिलाओं ने सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर अपने सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि इसको लेकर सरकार का ठोसपहल करनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया.

किसने क्या कहा

घर की संपूर्ण ज़िम्मेदारी महिलाओं पर होती है, जबकि पुरुषों को अपेक्षाकृत कम कार्य करना पड़ता है. सरकार केवल बातें करती है, लेकिन महिला सशक्तिकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.

-सोनी कुमारी

जब महिलाएं आर्थिक रूप से सुरक्षित होती हैं, तो वे पूरी लगन से अपने उद्यम और व्यवसाय में जुट जाती हैं. महिलाओं को अपने परिवार के विकास की चिंता सबसे अधिक होती है.

-चंदा देवी

अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने से पहले कई बातों पर विचार किया जाता है. यदि महिलाओं को सीधे योजनाओं से जोड़ा जाये, तो उनका समग्र विकास संभव है.

-रिकु देवी

सरकार विकास की बात तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर यह नहीं समझा जाता कि यदि महिलाएं स्वयं सरकारी योजनाओं को संचालित करें, तो गड़बड़ी की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.

-नेहा कुमारी

महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जड़ स्तर पर कार्य आवश्यक है. जब तक उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी जाती, प्रगति संभव नहीं है. समाज में उपेक्षा ही महिलाओं को पीछे कर रही है.

-सोनी देवी

महिला शक्ति को हर क्षेत्र में आगे ले जाया जा सकता है. यदि महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाये, तो वे स्वयं की मेहनत से आर्थिक उन्नति कर सकती हैं.

-नीतू कुमारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है