पोड़ैयाहाट मेन चौक का जला ट्रांसफॉर्मर, 24 घंटे से बाजार में अंधकार

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से की शिकायत, समाधान करने की मांग

By SANJEET KUMAR | March 20, 2025 11:19 PM

पोड़ैयाहाट मैन चौक में गुरुवार की सुबह 11 बजे बिजली की बड़ी समस्या हो गयी. यहां का ट्रांसफॉर्मर अचानक जल गया, जिससे लगभग 1000 की आबादी प्रभावित हुई है. इस घटना से बैंक, दुकानदार और घरेलू उपभोक्ता सभी परेशान हुए. ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गयी. इससे न केवल दुकानें और बैंक प्रभावित हुए, बल्कि घरेलू उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानी हुई है. बिजली की समस्याओं की वजह से पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. लगभग 12 घंटे से लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पायी. इससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानी हुई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की और समस्या का समाधान करने की मांग की.

क्या कहते हैं विद्युत विभाग के एसडीओ

जानकारी मिली है. जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. संभवत: एक-दो दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जाएगा. क्योंकि 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तत्काल जिले में उपलब्ध नहीं है.

– सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, एसडीओ (विद्युत विभाग, गोड्डा)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है