Godda Weather: गोड्डा में ठनका की चपेट में आकर एक की मौत, पूर्वा हवा के साथ बूंदाबांदी से तापमान लुढ़का

गाेड्डा जिले के मेहरमा थाना के खानीचक गांव में शुक्रवार को बेमौसम बारिश व ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दरअसल, ठाकुरगंगटी प्रखंड के माल मंडरो व आसपास के इलाके में शाम को तेज हवा के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 3:01 AM

Godda Weather : गाेड्डा जिले के मेहरमा थाना के खानीचक गांव में शुक्रवार को बेमौसम बारिश व ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दरअसल, ठाकुरगंगटी प्रखंड के माल मंडरो व आसपास के इलाके में शुक्रवार की शाम तेज हवा के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे खेत व सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी. मौसम में आयी अचानक परिवर्तन से गेंहूं, मसूर, सरसों व आम की फसल को नुकसान पहुंचा है.

शाम के करीब चार बजे तेज हवा के साथ बिजली कड़कने के साथ आलोवृष्टि हुई. किसानों के अनुसार ओलावृष्टि से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. खेतों में लगे गेंहूं समेत मसूर, तीसी, सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. बड़ी संख्या में किसानों द्वारा खलिहान में रखे गये फसल को भी हानि पहुंची है. किसान पंकज सिंह, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, फोटोलाल यादव, गुरुप्रसाद महतो ने बताया कि ओला वृष्टि की वजह से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: Jharkhand Crime News: गोड्डा शहर में जमीन विवाद में चली गोली, लोगों में दहशत, दुकानें हो गयीं बंद

बताया कि अगर लगातार ऐसे ही बारिश व ओला वृष्टि हुई तो रवि फसल से भी हाथ धोना पड़ेगा. पहले ही काम बारिश की वजह से धान की फसल बर्बाद हो गयी थी. अब ओलावृष्टि की वजह से रबी फसल को नुकसान उठाना पड़ेगा.वहीं, बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि दो घंटे तक हुई बारिश व ओलावृष्टि की वजह से खेतों में लगे फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानों को हुए नुकसान का आंकड़ा लिया जा रहा है.

खानीचक गांव में मवेशी चराने बहियार गया था जन्मजय

मेहराम थाना क्षेत्र व ठाकुरगंगटी प्रखंड के खानीचक गांव में शाम के करीब चार बजे अचानक हवा के साथ बूंदाबांदी के दौरान ठनका गिरने से बहियार में मवेशी चरा रहे जन्मजय मिश्रा(45 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया गया कि बहियार में खानीचक गांव के रहने वाले बच्चू मिश्रा का पुत्र जन्मजय मिश्रा पास के बहियार में मवेशी चराने गया था. इस क्रम में अचानक जाेरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर जन्मजय मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी.

Godda weather: गोड्डा में ठनका की चपेट में आकर एक की मौत, पूर्वा हवा के साथ बूंदाबांदी से तापमान लुढ़का 2

परिजनों के साथ ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. डॉ रंजन कुमार मिश्रा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, बहियार में अन्य लाेग भी मवेशी चरा रहे थे. जिन्हें ठनका गिरने के दौरान आंशिक झटका का असर हुआ. परिजनों ने घर लाकर आवश्यक उपचार किया. इधर, मृतक की मां प्रतिमा देवी तथा पत्नी विजया देवी के साथ दस वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी, आठ वर्षीय पुत्र राहुल मिश्रा व छह वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था.वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी सुनील कुमार गोंद ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

ठाकुरगंगटी के बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि आपदा के तहत चार लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है. प्रक्रिया के बाद त्वरित मुआवजा दिया जायेगा. परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

18 को ओला वृष्टि एवं हल्की बारिश की संभावना

18 को ओला वृष्टि एवं हल्की बारिश की संभावना है. 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी. इतना ही नहीं, हल्की बारिश के साथ ठनका गिरने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसान खेत-खलिहान में बेवजह न जायें.

21 मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

चार राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओड़िशा व तेलंगाना में हवा का बने ट्रेंगल दबाव की वजह से संताल परगना समेत झारखंड पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक 17 मार्च को ओला वृष्टि के बाद अब 18 मार्च को भी ओला गिरने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेगी तथा मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है. 19 से 21 मार्च तक मौसम खराब रहने की जानकारी केवीए स्थित मौसम वैज्ञानिक डाॅ रजनीश प्रसाद द्वारा बताया गया है.

श्री प्रसाद ने बताया कि ओला वृष्टि से फसल को काफी नुकसान हो सकता है. आम की फसल भी बर्बाद होने की संभावना है. एक साथ बर्फ बारी, हवा का तेज गति से चलना एवं वारिश की वजह से खड़ी फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. श्री प्रसाद ने बताया कि किसानों को इस दौरान फसल को काटने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखें. इस वक्त किसान अपने खेतों में कीटनाशी व दवा का प्रयोग नहीं करें. ठनका की संभावना को देखते हुए दामिनी एप का इस्तेमाल करें. साथ ही बेवजह घर से बाहर खेत खलिहान जाने से बचें. इधर, शहर व आसपास सुबह से ही आसमान में बादल छाया रहा. शाम के करीब चार बजे तेज पूर्वा हवा के साथ बूंदाबांदी से शहर का तापमान भी लुढ़क गया है.

Next Article

Exit mobile version