profilePicture

मजदूरों के हक में सीटू ने हमेशा बुलंद किया है आवाज : चौधरी

मजदूर एवं रैयत कई समस्याओं से जूझ रहे

By SANJEET KUMAR | March 10, 2025 11:09 PM
मजदूरों के हक में सीटू ने हमेशा बुलंद किया है आवाज : चौधरी

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में सीएमएसआइ सीटू यूनियन की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम ने किया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित यूनियन के जनरल सेक्रेटरी वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि राजमहल परियोजना खुली परियोजना में सबसे बड़ी परियोजना है. परियोजना में हजारों संगठित एवं असंगठित मजदूर कार्य करते हैं. मजदूर के बदौलत परियोजना बेहतर कोयला खनन एवं डिस्पैच करती है. उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र में आने पर महसूस हुआ कि मजदूर एवं रैयत कई समस्या से जूझ रहे हैं. इससे प्रबंधन की नाकामी स्पष्ट दिखाई पड़ती है. मजदूर को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मिलना आवश्यक है, ताकि मजदूर तनाव मुक्त अपना कार्य को कर सकें. रैयत को नियमानुसार सभी तरह की सुविधा शीघ्र मिलनी चाहिए, ताकि परियोजना विस्तार में रैयत अपना सहयोग प्रबंधन को दें सके. उन्होंने कहा कि सीटू यूनियन आंदोलन की उपज है. यह यूनियन हमेशा मजदूर एवं रैयत के आवाज को बुलंद किया है और हमेशा बुलंद करेगा. कार्यक्रम के दौरान अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सचिव खगेंद्र महतो, सहायक सचिव महेंद्र हेंब्रम, भीम मरांडी, संतोष किस्कू, मीरू हेंब्रम, डोली, सुशीला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version