विकास योजनाओं के चयन पर दिया जोर
अबुआ आवास योजना में चयन जरूरतमंद लाभुकों का चयन करने की बात कही
पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख उर्सुला मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी फूलेश्वर मुर्मू एवं उप प्रमुख सुमन भगत मौजूद थे. सदस्यों द्वारा बीपीडीपी के तहत योजनाओं का चयन सत्र 2025-26 में किये जाने पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल से मलेरिया दवा का छिड़काव शुरू कर दिया जाएगा एवं सदस्यों ने मामला उठाया कि आज तक सिझूवा में बन कर तैयार स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हो सका है. इसको लेकर उच्च अधिकारी को अवगत कराने की बात कही गयी. वहीं मंईयां सम्मान योजना के बारे में जनप्रतिनिधि को गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गयी. सदस्यों ने मामला उठाया कि जनप्रतिनिधियों का मानदेय बहुत दिनों से बाकी है. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मानदेय आ चुका है. एक सप्ताह के अंदर सभी का भुगतान कर दिया जाएगा. सदस्यों ने अबुआ आवास योजना में चयन जरूरतमंद लाभुकों का चयन करने की बात कहीं. इस दौरान एमओ गौरव ठाकुर, बीपीओ संजीव कुमार, राजीव कुमार आदि सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
