हनवारा बाजार में अतिक्रमणकारियों को किया गया अलर्ट

25 मार्च तक हरहाल में खाली करने के निर्देश

By SANJEET KUMAR | March 12, 2025 11:16 PM

महागामा प्रखंड के हनवारा में सड़क किनारे घर एवं दुकानदारों को सरकारी जमीन से हटाये जाने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर बुधवार को प्रशासन द्वारा जोरशोर से प्रचार-प्रसार कराया गया. लाउड स्पीकर के माध्यम से दुकानदार सहित अवैध मकान बना कर रह रहे लोगों को प्रचार कर अंतिम चेतावनी दी गयी. महागामा अंचलाधिकारी की टीम ने ई-रिक्शा के जरिए दुकानदारों को जागरूक करते हुए मुख्य बाजारों और सड़क किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को खाली करने की अपील की है. महागामा में कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजारों और मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से तत्काल अपनी दुकानों के सामान को हटाने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि दुकानदार अपनी ओर से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो पुलिस की मदद से जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया जाएगा और अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आएगा, वह दुकानदारों से वसूला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है