बकरी चराने का विरोध करने गये युवक का सिर फोड़ा

डंडे व ईंट से प्रहार करके किया घायल

By SANJEET KUMAR | March 26, 2025 11:44 PM

बकरी चराने का विरोध करना युवक को महंगा पड़ गया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट कुश्मनी गांव का है. युवक की जमकर धुनाई कर दी गयी, जिससे उसका सिर फट गया. युवक का नाम विनय कुमार भास्कर है. युवक का उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. मामले को लेकर घायल युवक ने बताया कि विनय ने बताया कि सुबह उनकी बाड़ी में दूसरे की बकरी चर रही थी. बताया कि बकरी कन्हाई कापरी की थी. बाड़ी में उनकी बकरी घुस गयी थी, जिस पर मां मना करने गयी. इस पर कन्हाई कापरी व उसकी बहू ने पहले युवक की मां से झगड़ा किया और धक्का देकर गिरा दिया गया. इसमें महिला चोटिल हो गयी. वहीं हंगामे की आवाज सुनकर जब बेटा आया, तो दोनों ने मिलकर डंडे व ईंट से प्रहार करके घायल कर दिया. इसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गयी. खून बहने की स्थिति में ही घायल युवक को थाना लाया गया. वहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. युवक का उपचार सदर अस्पताल में ही किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है