इंटर कॉलेज महागामा में फाइलेरिया जागरूकता रैली का आयोजन

छात्रों को दी गयी एमडीए-आईडीए कार्यक्रम की जानकारी

By SANJEET KUMAR | August 7, 2025 11:47 PM

महागामा इंटर कॉलेज महागामा में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एमडीए-आईडीए कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम के निर्देशन में एवं प्राचार्य मुख्तार अहमद की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू नौसेहर आलम, पिरामल फाउंडेशन के रूपेश कुमार एवं एसआई बृजनयन कुंवर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया एवं दवा सेवन की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी. प्राचार्य मुख्तार अहमद ने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिवार और समुदाय को भी फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के लिए प्रेरित करें. रूपेश कुमार ने बताया कि बूथ डे पर सभी को दवा अवश्य लेनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. कार्यक्रम में समाज में जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है