नौजवानों के लिए वर्तमान सरकार के पास कोई प्लान नहीं : सुदेश

प्रमंडल स्तरीय आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर बरसे आजसू प्रमुख

By SANJEET KUMAR | March 23, 2025 11:33 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के एक निजी रिसोर्ट में आजसू का प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में संथाल परगना के सभी जिले के पदाधिकारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत आजसू प्रमुख सुदेश महतो व गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो श्री महतो ने वर्तमान राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के पास नौजवानों के लिए कोई प्लान नहीं है. प्लान के नाम पर जीरो है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास भी सरकार गरीबों को नहीं दे पा रही है. अगर किसी को मिल भी रही है, तो बिना चढ़ावा का काम ब्लॉक स्तर पर नहीं हो रहा है. सरकार की ओर से घोषणा की गयी थी कि जो आवास बनेगा, उसमें तीन कमरे होंगे. बिजली और शौचालय भी होगा. लेकिन स्थिति सभी के सामने है. इसलिए सरकार से ज्यादा विपक्ष को अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है. विपक्ष को ज्यादा सजग रहने की जरूरत है. सरकार को आइना दिखाने का काम विपक्ष की जिम्मेदारी है.

गांव स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटें कार्यकर्ता

जेएमएम की सरकार नहीं चाहती है कि आदिवासियों का विकास हो आदिवासी का विकास हो जाएगा, तो फिर लोग जागरूक हो जाएंगे. इसलिए पिछड़ा वर्ग, आदिवासी व दलित का विकास हों, यह सरकार नहीं चाहती है. यह तभी संभव होगा जब गांव में हमारे संगठन संथाल परगना में हमारा संगठन मजबूत होगा. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा कि पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. प्राइमरी शिक्षा भी सरकार बच्चों को नहीं दे पा रही है. क्योंकि प्राइमरी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में पार्टी को मजबूत करना होगा. मैं मानता हूं कि चुनाव के समय वैसा संस्थान परिणाम में पार्टी के लिए काम नहीं किया गया, जैसा अन्य प्रमंडल में किया. इसलिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है. मेहनत के रूप ही परिणाम सामने आएगा.

नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा के सामने नगर निकाय का चुनाव है. जिसमें पार्टी के प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे. दौरान गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने भी संगठन मजबूती पर बोल दिया और कहा कि आजसू आंदोलन की पार्टी रही है और पूरे राज्य में मजबूत स्थिति में आने वाले समय में उभरेगी. इस दौरान संजीव महतो, प्रवीण प्रभाकर, आजसू खालिद खलील, राजा सहानी, चतुरानंद, देवेंद्र महतो, संजय मेहतर, निर्मल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है