जयकारों के बीच 54 फीट के कांवर से जल लेकर कांवरिया बासुकीनाथ धाम रवाना
सैकड़ों श्रद्धालु कांवरियों ने भक्तिमय माहौल में भरी गंगा जल, बोल बम के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाक बम कांवरिया परिवार के तत्वावधान में 54 फीट लंबा भव्य कांवर लेकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कांवरिया बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुए. यात्रा की अगुवाई डाक बम सेवा समिति के अध्यक्ष विजय ठाकुर कर रहे हैं. मंगलवार की शाम को सिंघाड़ी गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों कांवरियों का जत्था उत्तर वाहिनी गंगा (कहलगांव) के लिए रवाना हुआ. बुधवार की सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद सभी कांवरियों ने गंगाजल भरकर यात्रा प्रारंभ की. कांवरियों का यह जत्था बिहार के ईशीपुर थाना क्षेत्र से होते हुए झारखंड के मेहरमा बॉर्डर पर पहुंचा, जहां बीडीओ अभिनव कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा ने फीता काटकर कांवर यात्रा को औपचारिक रूप से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना किया. यात्रा के मार्ग में बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. स्थानीय ग्रामीणों में यात्रा को देखने के लिए उत्साह देखा गया. रास्ते भर कांवरियों की सेवा के लिए कई शिविर लगाये गये, जहां फल, शरबत, ठंडा पानी, नींबू चाय व फ्रूटी की व्यवस्था की गयी थी. घोरीचक स्थित फ्यूल सेंटर के मालिक मयंक कुमार, दक्षिणी जिप सदस्य कदमी देवी, समाजसेवी अरुण कुमार राम, पवन मिश्रा, डिंपल कुमार, उपेंद्र कुमार एवं पत्ती खां द्वारा सेवा शिविर लगाये गये. वहीं डाक बम सेवा समिति के राजेश झा, भूपेन्द्र कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार सिंह, गुड्डू कुमार सहित दर्जनों लोग सेवा में तन-मन से जुटे रहे. यह कांवर यात्रा धार्मिक श्रद्धा, सामाजिक समरसता और सेवा भावना का एक अद्भुत उदाहरण बन गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
