प्रमुख ने किया झंडोत्तोलन, बच्चियों ने राष्ट्रगान से मोहा मन

बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, सीओ अमित टुडू, देवेंद्रनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्यामानंद वत्स मुख्य रूप से उपस्थित थे.

By SANJEET KUMAR | August 16, 2025 11:47 PM

पोड़ैयाहाट. प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख उर्सुला मरांडी द्वारा झंडा फहराया गया. इस दौरान लगभग 8000 छात्र-छात्राएं समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बना रहे थे. होली फैमिली बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने विशेष बैंड-बाजे के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, सीओ अमित टुडू, देवेंद्रनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्यामानंद वत्स मुख्य रूप से उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम और पारंपरिक तरीके से मनाने की परंपरा पोड़ैयाहाट को विशेष बनाती है. प्रखंड मुख्यालय के सभी 24 शिक्षण संस्थानों में 8000 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. यहां के मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भव्य भागीदारी देखने योग्य होती है. संत फ्रांसिस हाइस्कूल, होली फैमिली बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, एसआरटी, मध्य विद्यालय, हाइकूल आदि के विद्यार्थी समय पर प्रांगण में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्यामानंद वत्स ने किया. 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा विशेष झांकी निकाली गयी. मौके पर फादर राजू, अनुराग दत्ता, अरुण शाह, विंध्याचल कर आदि उपस्थित थे. भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बिनोद भगत, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, झामुमो कार्यालय में अवध किशोर हांसदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रमेश कुमार तथा पोड़ैयाहाट कॉलेज में सुबोध झा समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से झंडोतोलन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है