झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक ऊर्जानगर में संपन्न
दुमका में 14 सितंबर को होने वाली प्रमंडलीय बैठक को सफल बनाने पर जोर
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को ऊर्जानगर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता किंकर चौहान ने की. इस दौरान आगामी 14 सितंबर को दुमका में प्रस्तावित झारखंड आंदोलनकारी प्रमंडलीय बैठक को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रवण मंडल ने बताया कि इस प्रमंडलीय बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कई विधायक एवं झारखंड आंदोलनकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आंदोलनकारियों में नयी ऊर्जा का संचार करना तथा विभिन्न मांगों को लेकर ठोस रणनीति बनाना होगा. उल्लेखनीय है कि आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन प्रदान करने और उनके परिवार के सदस्यों को उचित लाभ देने की भी मांग शामिल है. बैठक में गोड्डा जिले से अधिक से अधिक संख्या में आंदोलनकारियों के शामिल होने और सहयोग प्रदान करने पर विशेष चर्चा हुई. इस अवसर पर संथाल परगना प्रमंडलीय अध्यक्ष जीतन कोल, सचिव बुधन हांसदा, जनार्दन मल्लिक, गोपाल मंडल, अरविंद पंजियारा, सदानंद मंडल, मुजफ्फर अंसारी, संजीव कुमार, चंदन कुमार राणा, अशोक महलदार, शंभू नारायण साह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
