मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएलएओ को किया सम्मानित

चुनावी कार्यों का बेहतर तरीके से किया गया संपादन

By SANJEET KUMAR | March 27, 2025 10:58 PM

जिला भू अर्जन पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल को गत विधानसभा चुनाव में बेहतर तरीके से चुनाव कार्य करने पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार द्वारा सम्मानित किया गया है. मालूम हो कि श्री जायसवाल पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये थे. बतौर निर्वाची पदाधिकारी श्री जायसवाल द्वारा चुनाव कार्यों का बेहतर तरीके से संपादन किया गया. पूरे विधानसभा चुनाव में सभी दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से किया गया. इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है