मेहरमा के इटहरी में चूल्हे से निकली चिंगारी से घर जलकर राख

लपटें तेज रहने के कारण कोई भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका

By SANJEET KUMAR | March 27, 2025 11:00 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में बुधवार की देर रात चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर जलकर राख हो गया है. घर बीरबल यादव का बताया जाता है. आग लगने के बाद घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. इस मामले में गृह स्वामी ने बताया की बुधवार को सभी परिवार घर में खाना बनाने के बाद खाना खाकर घर से कुछ दूरी में बने गौशाला में सोने चले गये थे. कुछ देर बाद गांव में आग लगने की शोर सुनायी दी. इस पर जब पहुंचे, तो देखा कि उनका ही घर जल रहा है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें काफी तेज रहने के कारण कोई भी व्यक्ति आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. फलत: घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्त्तन सहित सारा सामान जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है