विश्व आदिवासी दिवस पर शिबू सोरेन के जीवन व संघर्षों पर चर्चा
विश्व आदिवासी दिवस पर शिबू सोरेन के जीवन व संघर्षों पर चर्चा
प्रतिनिधि, पथरगामा. हापड़ाम आखड़ आरीचाली बाञ्चाव ट्रस्ट जिला समिति के तत्वावधान में शनिवार को समिति के पथरगामा स्थित कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस सादगीपूर्ण भाव से मनाया गया. सर्वप्रथम दिवंगत दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोक मनाया गया. इस दौरान दिवंगत नेता वीर शिबू सोरेन के जीवन दर्शन एवं संघर्ष भरे जीवन की चर्चा परिचर्चा अखड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा की गई. वक्ताओं ने गुरुजी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू ने बताया कि आज के दिन कई थीम को लेकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता रहा है, लेकिन गुरुजी के निधन ने पूरे आदिवासियों को झकझोर कर रख दिया है. इसलिए किसी प्रकार के पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू, विजय कुमार मुर्मु प्रखंड अध्यक्ष पथरगामा, गोपाल टुडू कोषाध्यक्ष, जिसूराम हेंब्रम उपाध्यक्ष, सक्ला मुर्मु सचिव, बाबूजी सोरेन सलाहकार, मनचन हांसदा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी, कृष्णा मुर्मू प्रवक्ता, शिवलाल मरांडी, बेचारा, पटवारी टुडू, मिथिलेश कुमार टुडू, विमल टुडू, मुन्ना, अजय टुडू, दीपक हांसदा, साहेबराम मुर्मू, चन्दर सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
