गुरु गोष्ठी में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

यू-डाइस, नवोदय नामांकन, फाइलेरिया उन्मूलन सहित अनेक विषयों पर विमर्श

By SANJEET KUMAR | August 8, 2025 11:25 PM

महागामा प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोना राम हांसदा ने की. गोष्ठी में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्यालय विकास और छात्रों के अधिकारों से जुड़े विविध मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए प्रखंड साधनसेवी मोहम्मद शमी इकबाल ने गुरु गोष्ठी के उद्देश्यों और इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों को बैठक के एजेंडा से अवगत कराते हुए कहा कि यह गोष्ठी केवल चर्चा नहीं, बल्कि दिशा तय करने का माध्यम है. बैठक में प्रमुख रूप से यू-डाइस अपडेशन, छात्र सूचना अद्यतन, फाइलेरिया उन्मूलन, एक पेड़-मां के नाम अभियान, नवोदय विद्यालय नामांकन फॉर्म, विद्यालय भवन की स्थिति रिपोर्टिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा छात्रवृत्ति हेतु प्रपत्र भरना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. खालिद अंजुम, तथा नवोदय विद्यालय से नामित नोडल शिक्षक उपस्थित रहे.

एल्बेंडाजोल दवा के महत्व पर चिकित्सक ने की विशेष अपील

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी साझा करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन की भी घोषणा की. उन्होंने एल्बेंडाजोल दवा के सेवन को आवश्यक बताते हुए जनजागरूकता पर बल दिया. वहीं नवोदय विद्यालय के नोडल शिक्षक ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों को लाभ मिल सके. गोष्ठी के समापन अवसर पर बीडीओ सोना राम हांसदा ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि “जब शिक्षा की बात दिल से हो, तो हर बच्चा रोशनी का मीनार होता है।” उन्होंने सभी शिक्षकों और अधिकारियों से आह्वान किया कि वे विद्यालयों की भौतिक स्थिति, स्वच्छता और छात्रों के शैक्षणिक अधिकारों को प्राथमिकता दें और जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें. गुरु गोष्ठी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है