डीसी ने आइडीए-एमडीए कार्यक्रम का किया शुभारंभ

डीसी ने आइडीए-एमडीए कार्यक्रम का किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2025 9:33 PM

महागामा. लौगांय पंचायत भवन में डीसी अंजली यादव आज आईडीए-एमडीए कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि 10 से 25 अगस्त तक महागामा क्षेत्र के 2 लाख 21 हजार से अधिक लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. अभियान के पहले दिन 263 बूथों पर 27 सुपरवाइजरों की निगरानी में दवा खिलायी जायेगी. बाद में सहिया, सेविका, पोषण सखी व स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से घर-घर जाकर 2 साल से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाई जायेगी. गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को दवा नहीं खिलाई जायेगी. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए क्षेत्र में 263 टीमें तैनात की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है