गंगा-बटेश्वर पंप नहर की घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

पहली बारिश में पुलिया के पास दरार और धंसाव, किसानों की फसल को खतरा

By SANJEET KUMAR | July 23, 2025 11:19 PM

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए गंगा-बटेश्वर पंप नहर किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि इससे खेतों में सिंचाई सुविधा सुलभ हुई है. लेकिन दूसरी ओर, नहर के निर्माण कार्य में की गई लापरवाही से ग्रामीणों और किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है. बताया गया कि मेहरमा प्रखंड के कई गांवों से गुजरने वाली इस नहर के किनारे दरियापुर गांव के पास पुलिया का निर्माण बारिश से पहले ही किया गया था. ग्रामीण रवि कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, उत्सव सिंह एवं आर्यन कुमार सिंह ने बताया कि पहली ही बारिश में पुलिया के पास दरारें पड़ गयी हैं और पुल के किनारे की मिट्टी धंसने लगी है, जिससे नहर की दीवार कमजोर हो गयी है. इससे भविष्य में नहर टूटने और सिंचाई व्यवस्था बाधित होने की आशंका है. ग्रामीणों ने संबंधित वरीय पदाधिकारियों से घटिया निर्माण कार्य की जांच कराने और पुनः गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की मांग की है. किसानों ने चेतावनी दिया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है