प्रखंड क्षेत्र में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की तैयारी जोरों पर

भव्य पंडाल का किया जा रहा निर्माण कार्य

By SANJEET KUMAR | March 24, 2025 11:43 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की तैयारी जोरों पर चल रही है. पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. क्षेत्र के रूंजी पंचायत के रूंजी गांव में चैती दुर्गा पूजा की व्यापक तैयारी चल रही है. इसको लेकर उल्लास का माहौल बना हुआ है. यहां गांव की मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर मैया की पूजा आराधना होती है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अंतर्गत अब्जूगंज के कलाकार संजय कुमार द्वारा प्रतिमा का निर्माण कार्य में लगे हुए है. मेले की व्यापक तैयारी को लेकर गांव के बनारसी यादव द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष अरविंद साह व उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, सुबोध साह ने बताया कि गांव में लंबे समय से मैया की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस प्रांगण में तीन दिवसीय भव्य मेले में आसपास गांव के हजारों हजार की तदात में लोग आते हैं और जमकर मेले का लुप्त उठाते हैं. बताया कि इस वर्ष मेले की व्यापक तैयारी चल रही है. मेले में तरामाची, झूला, ब्रेकडांस व मौत का कुंआ आकर्षक का केंद्र होगा. इसी मंदिर परिसर में 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. अलग-अलग स्थानों से कलाकार मंगवाया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे गांव के युवा अपने-अपने कार्यों में लगे हुए है. पूरे परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. मेले में श्रृंगार व अन्य दुकानें सजने लगी है. कमेटी की ओर से पूरे परिसर में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि रात के अंधेरे में भी उजाला दिखायी दे. उन्होंने बताया कि प्रथम पूजा से पंडित अशोक मिश्रा द्वारा चंडीपाठ करायी जाती है. इस बार मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाने का काम भी किया जाएगा, ताकि आगंतुक लोगों को भव्य सा नजारा देखने को मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है