अमरपुर गांव के बहियार से महिला का शव बरामद

दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस

By SANJEET KUMAR | April 17, 2025 11:13 PM

बसंतराय थाना क्षेत्र के बेलडीहा पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव के बहियार में लगभग 27 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर बसंतराय थाना प्रभारी मनीष यादव व पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गये. इधर शव को देखकर लोगों में विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चराने गये किसान व राहगीर की नजर शव पर पड़ने के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा होने लगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल गोड्डा भेज दिया है. उक्त महिला के गले में दुपट्टा बंधा था, जिससे स्पष्ट है कि महिला की बेरहमी से हत्या कर शव बहियार में फेंका गया है.

मेला दिखाने के बहाने मारने का जताया अंदेशा

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बसंतराय मेला लगा हुआ है. लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि मेला दिखाने के बहाने बुलाकर मेला स्थल से पांच किलोमीटर की दूरी पर हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. कोई घटना का कारण पारिवारिक कलह भी बता रहा है. अलग-अलग लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जो जांच का विषय है.

कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर छानबीन शुरू कर दी गयी है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है