गोड्डा में नहर बनी कूड़ेदान, सफाई नहीं होने से बढ़ी परेशानी

गोड्डा नगर परिषद, पांडूबथान व भतडीहा पंचायत क्षेत्र में नहर नाले में तब्दील

By SANJEET KUMAR | August 12, 2025 11:25 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के शिवनगर पास से निकलने वाली नहर इन दिनों गोड्डा शहर के समीप कूड़ेदान बन गयी है. हालात यह है कि पांडूबथान पंचायत के जमुआ, नगर परिषद क्षेत्र के शिवाजी नगर, तिलक नगर, फसियाडंगाल और भतडीहा पंचायत के गायत्री नगर, नहर चौक जैसे क्षेत्रों में नहर गंदगी से पट गयी है. नहर में पानी बंद होने के कारण यह झाड़ियों और गंदगी से भरी पड़ी है, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के डोर-टू-डोर कचरा उठाव की व्यवस्था होने के बावजूद यह नियमित नहीं होती. कूड़ा उठाने में लापरवाही के कारण लोग कचरे को नहर में गिरा देते हैं. आखिरकार, यहां से होल्डिंग टैक्स देने वाले लोग ही प्रभावित हो रहे हैं.

सांसद की पहल से पक्का हुआ था नहर, पर अब उपेक्षित

सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शिवनगर से बिलारी तक इस नहर का पक्कीकरण करवाया था. यह प्रयास बिहार के समय से लंबित योजनाओं का परिणाम था और इससे हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि सिंचित हो सकी. लेकिन अब विभागीय उदासीनता और नागरिकों की समझ की कमी ने इसे गले का नासूर बन जाने दिया. शिवनगर-बिलारी नहर के किनारे नशा करने वालों का अड्डा बन चुका है. यहां से गुजरना लोगों, विशेषकर महिलाओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते कानूनी कार्रवाई की जाये, तो इस गढ़ में फैली असुरक्षा और नशाखोरी को रोका जा सकता है. नहर शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाली धमनियां हैं. यदि इनकी सफाई व रखरखाव बेहतर होता, तो छठ पर्व पर श्रद्धालु सुरम्य नहर तट पर प्रसाद अर्पित कर आनंदित होते. आज यह मार्ग गंदगी की चादर से ढका पड़ा है, जो त्योहार के आनन्द को भी मद्धिम कर देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है