गंगटा मुहल्ले में पति-पत्नी बेच रहे थे ब्राउन शुगर, पुलिस ने भेजा जेल
बोरोलिन के डब्बे में रखकर बेच रहे थे ब्राउन शुगर, पहले से भी आरोपी के खिलाफ दर्ज है मामला
गोड्डा शहर के गंगटा मुहल्ले में पति-पत्नी को ब्राउन शुगर बेचते नगर थाना की पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. दोनों के पास से पुलिस को तकरीबन 9.2 ग्राम ब्राउन शुगर हाथ लगा है. पकड़ाये दंपति का नाम विनोद कुमार भगत एवं बेबी देवी है. विनोद कुमार भगत के पास से पुलिस ने तकरीबन 0.8 ग्राम व पत्नी बेबी देवी के पास से 1.2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.
जेल से निकलने के बाद भी ड्रग्स कारोबार में जुटे थे दंपती
दोनों हरे रंग के बोरोलिन के डब्बे में रखकर नौ पुड़िया ब्राउन शुगर बेच रहे थे. इस मामले में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले से अवगत कराया. कहा कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पकड़ा गया विनोद कुमार भगत जेल से निकलने के बाद भी ब्राउन शुगर के ही धंधे में है. विनोद कुमार पर पहले भी नगर थाना में कांड संख्या 157/24 दर्ज कर एनडीपीएस के मामले में जेल भेजा गया था. इस बार दूसरी बार ब्राउन शुगर बेचते हुए पकड़ा गया है.लगातार जागरूक किये जाने के बावजूद नहीं सतर्क हो रहे लोग : एसडीपीओ
एसडीपीओ श्री प्रियदर्शी ने बताया कि लोग ब्राउन शुगर को लेकर लगातार जागरूकता फैलाने के बाद भी जागरूक नहीं हो रहे हैं. बताया कि जो भी इस प्रकार के कृत्य में संलिप्त हैं, उनके घर की कुर्की सहित मृत्युदंड तक का प्रावधान हैं. इसलिए लोगो से अपील है कि वे इस प्रकार का कृत्य नहीं करें. अवैध नशे के समान का कारोबार करने से बचे. पुलिस ने बताया कि यह पहले से कई दिनों से इस धंधे में संलिप्त थे. छापेमारी अभियान में सीओ ऋषिराज, दिनेश महली, एसआई अनुप साहू, बिपीन कुमार यादव, अशोक कुमार दुबे, टाइगर मोबाइल, महिला आरक्षी खुशबू कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
