भाजपा नेताओं ने वाजपेयी को किया नमन, योगदान को किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आठवीं पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी.

By SANJEET KUMAR | August 16, 2025 11:45 PM

गोड्डा. भारतरत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आठवीं पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डाला. राजेश कुमार टेकरीवाल ने कहा कि उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है. इतने बड़े पद पर रहने के बावजूद उनकी सादगी सभी को आकर्षित करती थी. इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश कुमार टेकरीवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजित सिंह, जिला मंत्री नितेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल दुबे, संजीव टेकरीवाल, कर्मठ नेता आशीष यादव, जितू सिंह, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन झा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष रोहित वर्मा, गौतम कुमार, वेदानंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है