वीआईपी कॉलोनी में मरीज को खाट पर ले जाना पड़ा अस्पताल

गोड्डा मुख्यालय के बीचोंबीच बदहाल सड़कें, एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी घर तक, मोहल्लेवासियों में आक्रोश

By SANJEET KUMAR | August 7, 2025 11:52 PM

गोड्डा नगर क्षेत्र की वीआईपी कॉलोनी में एक वृद्ध मरीज को इलाज के लिए खाट पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ा. एम्बुलेंस खराब सड़क के कारण घर तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद मोहल्लेवालों की मदद से बीमार जनार्दन मंडल को सड़क तक पहुंचाकर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. यह घटना न केवल वीआईपी कॉलोनी की जमीनी हकीकत को उजागर करती है, बल्कि गोड्डा शहर में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब यह इलाका डीसी, एसपी, डीडीसी जैसे शीर्ष अधिकारियों के आवास क्षेत्र के अंतर्गत आता है. परिजनों के अनुसार, जनार्दन मंडल जुलाई माह से बीमार हैं. पैर में फफोला होने से चलने-फिरने में असमर्थ हैं. बीते बुधवार की रात उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई. एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन रात भर इंतजार के बावजूद वाहन नहीं पहुंचा. सुबह जब मोहल्लेवासी घर पहुंचे तो मरीज की हालत देख सभी ने मिलकर उन्हें खाट पर सड़क तक लाने का फैसला किया. मरीज की पुत्री चंदा कुमारी ने बताया कि एंबुलेंस चालक ने खराब सड़क का हवाला देते हुए मोहल्ले में आने से मना कर दिया. मजबूरी में हमें खाट पर लादकर पिता को मुख्य सड़क तक लाना पड़ा.

मोहल्लेवासियों में गुस्सा, बोले-यह वीआईपी कॉलोनी नहीं, उपेक्षित गांव

घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने प्रशासन पर सिस्टम फेल होने का आरोप लगाया. रंजीत कुमार ने कहा कि जिस वीआईपी रोड पर जिले के बड़े अधिकारियों का निवास है, वहीं एक मरीज को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. वर्ष 2011 से हम लोग इसी बदहाल सड़क पर जीवन गुजार रहे हैं. बरसात में रास्ते कीचड़ से भर जाते हैं, स्कूली बच्चों की स्कूटी तक फिसल जाती है. धनंजय शर्मा सहित कई लोगों ने बताया कि नगर परिषद, विधायक और मंत्री तक कई बार लिखित आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. टोटो और ऑटो चालकों तक को अंदर आने से डर लगता है. आये दिन वाहन पलटने और बच्चों के गिरने की घटनाएं होती रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है